पदक प्राप्तकर्ता और बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

शहर कोतवाल ने बच्चों को किया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
तिकोना सब्जी मंडी स्थित पुष्कर कराटे अकादमी सम्बद्ध नेशनल सोतोकान कराटे एसोशिएशन आफ इण्डिया द्वारा पदक प्राप्त व बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शहर कोतवाल भोलेदंर चतुर्वेदी, एसआई शिवानी मिश्रा, ठाकुर सर्वेंद्र सिंह, उप सचिव मुकेश बाथम, कांस्टेबल तेजवीर, अभिषेक, सोनू ठाकुर, पप्पी गुप्ता, सतीश मिश्रा, जीतेंद्र कश्यप, मनीष वर्मा आदि ने बच्चों का उत्सावर्धन किया। फस्ट, सेकंड बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें बिठल वर्मा ने ब्लैक बेल्ट, अवंतिका श्रीवास्तव, सुंदरम, चेतन रितिक ने येलो बेल्ट, दीक्षा, शौर्य ने ऑरेंज बेल्ट, अमन वर्मा ने ब्राउन तृतीया डॉन, वेदांत ने पर्पल, अभिषेक और अरव ने ग्रीन बेल्ट प्राप्त की। रिद्धि व वाष्णवी ने ग्रीन बेल्ट प्राप्त की। अतिथियों द्वारा पाखी सक्सेना, अर्पिता भारद्वाज ने स्कूल गेम्स में राज्य प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करके राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना चयन किया। अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया। उन्होंने कहा आज के समय छात्राओं के लिए कराटे सीखना अवश्यक है। जिसे ये अपनी स्वयं सुरक्षा कर सकती है। छात्र-छात्राओं की कला को देखकरसभी अतिथिगण मंत्रमुग्ध हो गये। मुख्य कोच सेनसाइ पारस भारतदाज और सेन्साई आरती भारतदाज ने कहा कि सब इन बच्चों की मेहनत का परिणाम है, जो ये उपलब्धि प्राप्त करतें हैं। संस्था के संरक्षक ठाकुर सवेन्द्र सिंह ने कहा कि कि कोच पारस व आरती भारद्वाज की कड़ी मेहनत से बच्चे यहां पहुंचे है। उन्होंने सभी बच्चों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *