फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में लघु अपराधिक एवं धारा 138 एनआई एक्ट मामलों की लोक अदालत के संबंध में तैयारी बैठक जनपद न्यायाधीश विनय कुमार के निर्देशन में विश्राम कक्ष में सम्पन्न हुई। संचालन अपर जिला जज सचिव संजय कुमार ने किया। लघु एवं अपराधिक, धारा 138 एनआई एक्ट मामलों से संबंधित अधिक से अधिक मामले चिन्हित कर विशेष लोक अदालत में प्रस्तुत करने के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। अब तक एनआई एक्ट संबंधित कुल 4 मामले चिन्हित हुए है। एवं लघु के 62 मामलों को चिन्हित किया गया है। तैयारी बैठक में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी धनश्याम शुक्ला, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार, सिविल जज प्रियंका गांधी, सिविल जज जयवीर सिंह आदि न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।