Headlines

चीनी मिल संचालन में आ रहीं तकनीकी खामियों को लेकर बैठक सम्पन्न

उप सभापति बोले शासन से चीनी मिल के संबंध में चल रही चर्चा
मिल में किसान भवन तथा कैंटीन खोलने पर भी बनी सहमति
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। चीनी मिल के रुक-रुककर चलने पर संचालन समिति ने मिल प्रशासन के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। उपसभापति ने मिल प्रशासन को किसानों की सुविधाओं के लिए किसान भवन, कैंटीन का संचालन तथा तकनीकी कमियों पर चर्चा की।
चीनी मिल के संचालन समिति के उपसभापति जय गंगवार ने मिल के जीएम कुलदीप सिंह और मुख्य गन्ना विकास अधिकारी प्रमोद यादव के साथ बोर्ड की बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने मिल संचालन में आ रही तकनीकी खामियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मिल की मशीनें काफी पुरानी हो चुकी हैं। उनको जोड़-तोडक़र संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिल प्रशासन मशीनरी को दुरुस्त कर पेराई कार्य संपन्न कर रहा है। उन्होंने कहा शासन से भी चीनी मिल के संबंध में चर्चा चल रही है जिसकी आगामी समय में सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों की सुविधा के लिए किसान भवन और क्षेत्र में कैंटीन का संचालन करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे लगातार मिल प्रशासन के संपर्क में रहकर किसानों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं। मिल के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि बैगास की कमी के कारण मिल संचालन में व्यवधान आया है। उन्होंने बताया वर्तमान में पेराई कार्य सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में ही गन्ने का उत्पादन घट रहा है जिसका मुख्य कारण ओक्टा रोग लगना बताया जा रहा है। उन्होंने कहा की स्थिति रही तो प्रदेश में चीनी के उत्पादन में गिरावट आएगी। इस दौरान मिल समिति के सदस्यों ने मिल प्रशासन से लाइन में खड़े ट्रैक्टरों पर रिफ्लेक्टर लगाकर किसानों से दुर्घटनाओं से बचने के लिए अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने की अपील की। बैठक में प्रमुख रूप से अमरदीप दीक्षित, सुदामा देवी, अच्युत कुमार, ओंकार सिंह, सुमन लता, श्रीकृष्णा, राम किशोर, शिवेश कुमार तिवारी, रोहित, सुरेश चंद्र, रामादेवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *