सब मिलकर विद्यालय को कराये विकसित: बीईओ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शनिवार को ब्लाक स्तरीय एसएमसी अध्यक्षों व उपाध्यक्षों एवं अध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रखा बालिका इंटर कालेज में हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेश चन्द्र ने किया। उन्होंने कहा कि जब तक विद्यालय स्तर पर एसएमसी सक्रिय नहीं होंगी तब तक अच्छे परिणाम की कल्पना करना स्वप्न है। इसलिए सब लोग मिलकर विद्यालय के विकास के लिए कार्य करें। डा0 अनुपम शुक्ला ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के निवासी एक भी दिव्यांग छात्र नामांकन से वंचित न हो पाये। अगर एक भी बच्चा छूट गया तो हमारा लक्ष्य पूरा नहीं हो पायेगा। बृजेश त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति अपने दायित्वों का निर्वाह्न करें और वित्तीय दायित्व का निष्ठा के साथ पालन करें। उमेश चन्द्र शुक्ला ने कार्यशाला में अभिभावक एवं समुदायिक साझीदारी पर जानकारी दी। भारती मिश्रा ने एसएमसी की संरचना, गठन, कार्यशाला एवं समिति के कार्यों पर चर्चा की। साथ ही उपस्थित अध्यक्षों ने अपने विचार रखे। इस मौके पर शिवराज सिंह, आदिल कुमार, धर्मेन्द्र, विक्रम, नीलम यादव, कृष्ण, सलीम खां, सुमित राठौर, अभिषेक श्रीवास्तव, नीरज सक्सेना, मुन्नालाल यादव, मजहर मोहम्मद खां, सकील खां, रामऔतार, भान सिंह, जोधम सिंह, रामसनेही, नंदकिशोर, महेश, उर्मिला, हंसराज, रेनू, रोशनी आदि लोग मौजूद रहे।
ब्लाक स्तरीय एसएमसी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की बैठक सम्पन्न
