फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में एक जनपद एक उत्पाद विपणन प्रोत्साहन योजना की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मेलों में प्रतिभाग करने पर स्टाल किराये, यात्रा व्यय, माल ढुलाई पर मिलने वाले वित्तीय अनुदान के लिये आये हुए 06 आवेदनों पर विचार कर दावे को शासनादेश के अनुसार उपयुक्त पाये जाने पर भुगतान का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग केंद्र व संबंधित अधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे।