कायस्थ सभा के सदस्यों ने मनाई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126 वीं जयंती….

फर्रुखाबाद समृद्धि न्यूज़-कायस्थ सभा के सदस्यों द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126 वीं जयंती के पर्व पर बद्री विशाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय फर्रुखाबाद परिसर में स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सभी ने नेताजी अमर रहें के गगन चुम्बी नारे लगाए l डा पी एन सक्सेना ने नेताजी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेता जी का जन्म 23 जनवरी अट्ठारह सौ 97 को बंगाल के कटक में हुआ था और इन्होंने बीए ऑनर्स की डिग्री कलकत्ता विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी ।यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी तथा सबसे बड़े नेता के रूप में माने गए यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के फॉरवर्ड ब्लॉक के अध्यक्ष थे। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया इसके सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतंत्र भारत की स्थाई सरकार बनाई जिसे 11 देशों की सरकारों ने मान्यता दी । 1944 को आजाद हिंद फौज ने अंग्रेजों पर 2 बार आक्रमण किया और कुछ भारतीय प्रदेशों को अंग्रेजों से मुक्त भी करा लिया 6 जुलाई 1944 को उन्होंने रंगून रेडियो स्टेशन से महात्मा गांधी के नाम एक प्रसारण जारी किया जिसमें उन्होंने इस निर्णायक युद्ध में विजय के लिए उनका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मांगी । नेताजी की मृत्यु को लेकर आज भी विवाद है। कहा जाता है 18 अगस्त 1945 को ताइवान की एक विमान दुर्घटना में नेताजी की मृत्यु हो गई आज भी जापान में 18 अगस्त को शहीद दिवस मनाया जाता है । किंतु भारतवासी इस बात को नहीं मानते आज भी वे नेता जी की मृत्यु को एक रहस्य मानते हैं।
कार्यक्रम का संचालन कायस्थ सभा फर्रुखाबाद के महामंत्री आलोक रायजादा ने किया ।कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष ममता सक्सेना, दिव्या रायजादा, पंकज सक्सेना, आलोक सक्सेना, नरेश कुमार सक्सेना, प्रताप भानु सक्सेना आदि की उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *