फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आशा कार्यकत्री ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया उप केंद्र बरौन में तैनात सभी आशाओं ने आशा गिरजा के पांच हजार रुपये मांगने के आरोप को गलत बताया, जबकि वहां तैनात वीसीपीएच विनीता ने कभी पैसे नहीं मांगे। वीसीपीएच विनीता के समर्थन में सभी आशायें लामबंद होकर जिलाधिकारी को पास पहुंचीं। जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपकर आशा गिरजा के आरोप को गलत ठहराया। आशा नाजिमा, अंजू, मुन्नी, शशी, मीरा, विनीता, गिरजा, सोना, रेखा, वीना, किरन, अनीता, रुपकली, सुनीता, वहीं उप केंद्र आवाजपुर की आशायें आशा देवी, ऊषा देवी, अर्चना, गीता, मोनिका, संघमित्रा, मिथलेश, सूरजमुखी आदि ने एनसीडी ई कवच आयुष्मान कार्ड बनाये गये, पर पैसे किसी ने नहीं मांगे। इस संबंध में सभी आशाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। आशा गिरजा के द्वारा पांच हजार रुपये मांगे जाने के आरोप को गलत बताया। उन्होंने कहा कि हम लोगों को अप्रैल माह का भुगतान भी हो चुका है। आशाओं ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से अपनी डियूटी कर रही हैं। इस मौके पर आशा गीता, मोनिका, सरस्वती, राजकुमारी, कुसमा देवी, चंद्रवली, रामादेवी, रेशमा आदि आशायें मौजूद रहीं।