सचिव धर्मेन्द्र पाल की कार्यशैली से प्रधानों में आक्रोश, हटाने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ग्राम विकास अधिकारी की कार्यशैली से प्रधानों में आक्रोश है। गांव के रुके विकास कार्यों से नाराज ग्राम प्रधानों ने ग्राम सचिव को हटाने के लिए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है।
विकासखंड क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र पाल की कार्यशैली से ग्राम प्रधानों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम प्रधानों के मुताबिक ग्राम विकास अधिकारी ना ही कभी गांव में आते हैं और ना ही विकास कार्यों में कोई रुचि ले रहे हैं। ग्राम प्रधान दिनेश यादव अलहादादपुर ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र पाल गांव के विकास कार्यों में 20 प्रतिशत कमीशन की मांग करते हैं, ऐसा न करने पर वह विकास कार्यों के कागजों पर अपने हस्ताक्षर व मोहर नहीं लगाते हैं। वही ग्राम पंचायत रामपुर दवीर के ग्राम प्रधान पवन सिंह यादव तथा ग्राम पंचायत सैथरा ग्राम प्रधान पुत्र हर्षित गंगवार और पीयूष गंगवार ने बताया कि जिलाधिकारी से ग्राम सचिव को हटाने की मांग की है।
उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायती पत्र देते हुए कहा कि ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा विकास कार्यों में कोई रुची नहीं ली जा रही है। दूसरे ग्राम सचिव को तैनात करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *