नियमित अभ्यास के साथ तिथियों को लिखकर याद करें: इन्दू मिश्रा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्रायें हर प्रश्न को पढक़र ही उत्तर लिखें। खण्ड (क) में बहुविकल्पीय एक नंबर के 10 प्रश्न आते हैं। खण्ड (ख) में अति लघु उत्तरीय प्रश्न पांच आते हैं। प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का है। खण्ड (ग) में लघु उत्तरीय प्रश्न आते हैं। जिसमें छह प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न पांच नंबर का है। खण्ड (घ) विस्तृत में तीन प्रश्न आते हैं। प्रत्येक प्रश्न दस नंबर का होता है। खण्ड (ड) ऐतिहासिक तिथियां आती हैं।

प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होता है। जिसमें पांच प्रश्न पूछे जाते हैं। एनएकेपी इंटर कालेज की प्रधानाचार्या इतिहास प्रवक्ता इन्दू मिश्रा यूपी बोर्ड परीक्षा के विषय में बताया कि खण्ड (क) में ईटें, मनके तथा अस्थियॉ व राजा, किसान और नगर, बन्धुत्व, जाति तथा वर्ग, विचारक, विश्वास और इमारतें, खण्ड (ख) भाग दो में भक्ति: सूफी परम्पराएं यात्रियों के नजरिए, एक साम्राज्य की राजधानी विजय नगर, खण्ड (ग) भाग तीन विद्रोही और राज, महात्मा गांधी और राष्ट्रीय आंदोलन, संविधान का निर्माण, राष्ट्रीय आंदोलन, विद्रोहियों का राज, उपनिवेशवाद और देहात आदि प्रश्न आते है। पूरा प्रश्न 100 नंबर का है। 10 नंबर के आब्टेक्टिव प्रश्न हैं। 10 नंबर की ऐतिहासिक तिथियां, 10 नंबर के मैप प्रश्न इनमें मानचित्र भरने के लिए आता है। जो भारत का माचित्र है। सभी छात्र-छात्रायें एनसीआरटी की पुस्तक को पढ़ें। नियमित अभ्यास करें। तिथियों को लिख-लिखकर याद करें। जिससे उनके अच्छे नंबर आयें। बहुविकल्पीय प्रश्न की तैयारी पूर्ण रुप से करें। विचारक, विश्वास और इमारतें में बौद्ध धर्म का इतिहास आता है। साथ ही बौद्धिक धर्म, जैन धर्म, वैष्णव धर्म, शैत धर्म की संक्षिप्त समीक्षा आती है। इन सबको छात्रायें ध्यान लगाकर पढ़ें। विचारक और विश्वास की इमारतों में संस्कृति विग्रह, विश्वास, धर्म और विचारक, इमारतें अथवा स्थायत्व कला को पढ़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *