फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र बने विद्यालयों के अध्यापकों का सचल दल गेट पर प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की संघन तलाशी लेगा। छात्राओं की तलाशी पुरुष नहीं ले सकेंगे।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक महेन्द्र देव के निर्देशानुसार छात्राओं वाले परीक्षा केंद्र पर सचल दल में पुरुषों के साथ एक महिला शिक्षिका को भी रखा जाये जो छात्राओं की तलाशी लेंगी। किसी भी दशा में पुरुष शिक्षक छात्राओं की तलाशी नहीं लेंगे। इसके साथ ही परीक्षा सत्र में सचल दल के सदस्य, पर्यवेक्षक, राज्य अधिकारी ही प्रवेश कर सकेंगे। अन्य का परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित रहेगा।
स्वजन के परीक्षा केंद्र पर नहीं लगेगी ड्यूटी
माध्यमिक शिक्षा सचिव के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्र पर शिक्षक-शिक्षिका की ड्यूटी लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि शिक्षक या शिक्षिका का कोई खास संबंधी परीक्षा न दे रहा हो। इसकी सूचना डीआईओएस को भेजी जाये।
बोर्ड परीक्षा में तैनात होंगे तीन हजार कक्ष निरीक्षक
बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के रुप में तीन हजार शिक्षक-शिक्षिकाओं की तैनाती की जायेगी। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग के करीब 1600 शिक्षकों की ड्यूटी भी शामिल है। डीआईओएस ने बेसिक शिक्षाधिकारी को मांग पत्र भेजकर १६०० शिक्षकों की मांग की है। गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षा में 28188 हाईस्कूल व 23109 इंटर के परीक्षार्थी पंजीकृत है।