Headlines

बीडीआरडी पब्लिक स्कूल में पुरस्कार पाकर झूमे मेधावी

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कस्बे के बीडीआरडी पब्लिक स्कुल में गुरुवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। खंड विकास अधिकारी ने कक्षावार रैंक पाने वाले छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को मैडल व पुरस्कार दिए गये।
खंड विकास अधिकारी त्रिलोकचंद्र शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने पांचवीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे अर्श, समृद्धि व फयान, कक्षा 6 में उन्नति गुप्ता, नैतिक, सौम्या वर्मा, कक्षा 7 में कार्तिक पांडेय, अनिकेत व हिमांशु, आठवीं में रिया यादव, साद व शुभम राजपूत को शील्ड प्रदान की गई। प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन वाले छात्रों नैतिक, तन्मय, शिवांशु, लकी गुप्ता, गोपाल, सैयाफ, वंश, शुभान, आर्यन, दुष्यंत, छात्राओं गोल्डी राजपूत, डिंपल, सौम्या गुप्ता, कामिनी, अंबिका, अक्शा, प्रज्ञा मिश्रा, प्रियल, एंजिल, आस्था, मोहिनी, रश्मि, अंशिका दुबे, आज्ञमन, आनंदिता, दक्षिता को भी खंड विकास अधिकारी ने सम्मानित किया। संचालन अनुषी पंड्या व आकांक्षा ने किया। मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य व नितिन ने खंड विकास अधिकारी का स्वागत किया। अनुराधा, हर्षा, हिना दुबे, कुलदीप औदीच्य, सचिन शाक्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *