फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रदेश सरकार द्वारा जारी किये गये बजट की एक ओर सत्ता पक्ष ने सराहना की। तो वहीं विपक्षियों ने बजट को हवा-हवाई बताया। शहर में कुछ लोगों ने अपनी बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
व्यापारी नेता संजय गर्ग ने बताया कि प्रदेश सरकार का बजट सराहनीय है। इसमें जनपद को भी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे मिला है। जिससे व्यापार के रास्ते बढ़ेगें। साथ ही जीएसटी का सरलीकरण और किया जाये और देवरामपुर क्रासिंग व स्टेशन क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाया जाये। जिससे आने-जाने का रास्ता सुगम हो।
सपा नेता नन्दकिशोर दुवे वन्देमातरम ने कहा कि यह यूपी सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किया गया बजट यदि व्यापक जनहित व जनकल्याण एवं भ्रष्टाचार में लगाम का होता तो यह बेहतरीन होता, जबकि महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी को दूर करने व आमजन की बुनियादी समस्या को पूरा करने के प्रति पर्याप्त सरकारी नीयत-नीति का अभाव होता तो यह वजट अच्छा होता। यह बजट खोखला है। वर्तमान में सडक़, पानी, स्कूल, अस्पताल, रोजगार की आवश्यकता है और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
सपा नेत्री नीलम सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी किया गया बजट दिखावे का बजट है। उज्ज्वला योजना के पात्रों को ही गैस सिलेंडर का लाभ मिलेगा। जबकि हकीकत यह है कि इसमें भी पक्ष-पात किया जा रहा है। सामान्य लोगों को गैस सिलेंडर व सब्सिडी से दूर रखा गया है। ऐसे में सरकार को ५०० रुपये का गैस सिलेंडर करना चाहिए, जिससे महिलाओं की रसोई का बजट बन सके। साथ ही इस बजट में रोजगार व किसानों की हित की बात नहीं है। यह केवल दिखावे का बजट है।
बजट में मध्यम वर्ग का नहीं रखा गया ध्यान
