Headlines

सैन्य अधिकारियों व जवानों ने कमाडांट ब्रिगेडियर एवं आवा प्रेसीडेंट को दिया विदाई भोज

 जवानों ने चुटकुले सुनाकर व नाटक का मंचन कर सभी का किया भरपूर मनोरंजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजपूत रेजीमेंटल सेंटर के ऑफिसर, जेसीओज जवानों व अन्य रैंक की तरफ से कमाडांट ब्रिगेडियर एच.एस. संधू एवं आवा प्रेसीडेंट गुरुप्रीत कौर को विदाई भोज दिया गया। जिसे सैन्य शब्दावली में बड़ा खाना कहा जाता है। सेंटर सूबेदार मेजर कप्तान सिंह के निर्देेेशन में करियप्पा ट्रेनिंग ग्राउंड पर विदाई सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में सेंटर के पीटी उस्ताद के निर्देेश पर जवानों ने शानदार ड्रिल का प्रदर्शन किया।जवानों ने गीत गाये, कुछ ने चुटकुले सुनाये तथा मौज में छुट्टी मांगने के तरीकों पर एक शानदार नाटक का भी मंचन कियागया। मिलेट्री बैंड ने शानदार तरीके से संधू दम्पत्ति का करियप्पा ग्राउंड पहुंचने पर स्वागत किया। समारोह के बीच में ही पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बी.के. सिंह ने फोन पर कमाडांट को नयी नियुक्ति की शुभकामनायें दीं और यहां किए गए कार्यों की सराहना की। आगे भी इसी प्रकार कार्य करने की प्रेरणा दी। अपने संबोधन में संधू ने नये नामित कमाडांट ब्रिगेडियर माइकल डिसूजा के बारे में बताया कि पूर्व में भी यहां डिप्टी कमाडांट रहे हैं। आप १९ राजपूत के अफसर हैं और अभी असम राइफल को कमांड करके सेंटर आये हैं। आप सभी उनको सहयोग करना। जिससे वे आपके लिए लाभप्रद काम कर सकें। आवा प्रेसीडेंट गुरुप्रीत कौर ने बच्चों को ईनाम दिये। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में डिप्टी कमाडांट रोहित पंत, एडम बटालियन कमांडर ले0 कर्नल अरुण मौर्या, ले0 कर्नल ए.पी. चौहान, एडजूटेंट स्टेशन हेड क्वार्टर के कर्नल कटारिया, विजय चौहान के अलावा सेंटर के सारे जेसीओज व जवान सपरिवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *