खनन के लिए जा रहा है डंपर तथा जेसीबी पर खनन अधिकारी ने किया जुर्माना

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव चौसेपुर में पिछले कई दिनों से खनन चल रहा था। जिसकी सूचना पर कल रात लगभग 11.00 पहुंचे खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह ने कल रात दो जेसीबी तथा तीन डंपरों को पकड़ लिया। पकड़े गए डंपर तथा जेसीबी को चौकी भोजपुर के पास खड़ा करवाया गया है। इन सभी चालकों पंचम सिंह निवासी नगला सिमरु फर्रुखाबाद, अंशुल निवासी सैफई इटावा, श्रीकांत निवासी भोगांव मैनपुरी, अखिलेश निवासी नगरिया तहसील भरथना इटावा, बृजपाल सिंह निवासी शुक्रिया भोगाँव इटावा से पूछताछ में पता चला कि यह सब खनन के लिए जा रहे थे। वहीं खनन अधिकारी संजय प्रताप ने बताया की इन सभी वाहनों के ऊपर जुर्माना लगभग 2,00,000/- तक का किया जाएगा।

इसके बाद आज दोपहर में संजय प्रताप ने रजीपुर की तरफ से मिट्टी भरी आ रही ट्रैक्टर ट्राली को राजेपुर गुंमटी के पास से पकड़ लिया और उसे थाने लेकर गए। इसके बाद में उसके कागजों की जांच की गई, तो पता चला कि वह परमिशन लेकर मिट्टी ले जा रहा था। इसके बाद में उसको छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *