Headlines

मंत्री ने डीएम को मत्स्य विभाग से संबंधित योजनाओं के संबंध में दिये दिशा-निर्देश

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मंत्री मत्स्य विभाग डा0 संजय कुमार निषाद के जनपद आगमन पर जिलाधिकारी को मत्स्य विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि मत्स्य विकास निधि में जमा धनराशि को शिक्षण एवं प्रशिक्षण हेतु डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जायें एवं जनपद में प्रवाहित नदियों में खण्ड बनाकर मत्स्य जीवी सहकारी समितियो का गठन किया जायें एवं मत्स्य आखेट हेतु नीलामी की जायें। मत्स्य पालकों एवं मत्स्य गतिविधी से जुड़े मछुआ समुदाय के लोगों का मछुआ दुर्घटना बीमा योजना में पंजीकृत करके उनको बीमा स्वीकृत पत्र वितरित किये जायें। मत्स्य विभाग की परिसम्पत्ति मत्स्य आस्थान विजौरी ग्राम विजौरी विकास खण्ड नवाबगंज का सीमांकन कराते हुये मनरेगा द्वारा तालाबों का निर्माण कराया जायें। जिससे मत्स्य आस्थान की नीलामी की जा सकें। मत्स्य पालकों एवं मत्स्य गतिविधि से जुड़े लोगों का मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा स्वीकृत कराया जायें। मत्स्य विभाग में संचालित योजनाओं का दैनिक समाचार पत्रो के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु आंनलाइन आवेदन 01 फरवरी से दिनांक 15 फरवरी तक लिये जा रहे है जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर आवेदन करायें जायें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक व सीडीओ तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *