चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर:प्रभारी मंत्री
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उदय राज चार दशक से नि:स्वार्थ भाव से जिले के लोगों की सेवा कर रहे हैं। उनके पद चिन्हों पर चलते हुए उनके पुत्र एवं पुत्रवधू भी जनपद वासियों के लिए समर्पित नजर आते है। प्रभारी मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर डॉ0 उदयराज व उनके परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उनके हाल चाल लिये। चिकित्सा के माध्यम से की जा रही जनसेवा की सराहना की।
बुधवार शाम को प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह आवास विकास स्थित जोगराज अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर उदय राज ने बुके देकर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। प्रभारी मंत्री ने डॉ0 उदयराज के पुत्र कैंसर रोग विशेषज्ञ डा0 युवराज, टीबी एंड चेस्ट डा0 धु्रवराज, डॉ0 जिज्ञासा सिंह, डॉ0 हर्षिता से मुलाकात कर बातचीत की। उन्होंने हमेशा सत्य के मार्ग पर आगे के बढऩे के लिए प्रेरित किया। डा0 उदयराज के अन्य परिजनों ने भी मंत्री का स्वागत किया। जिससे वह गदगद दिखायी दिये। प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि हमारी सरकार चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए संकल्पित है।
डा0 उदयराज के परिजनों से मिले प्रभारी मंत्री
