Headlines

राज्यमंत्री,अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर ‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ जागरुकता रैली को किया रवाना

समृद्धि न्यूज़ बाराबंकी। शुक्रवार को देवा तिराहा में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा,अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सी.एन.सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह तथा क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन्स आलोक कुमार पाठक द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाये जाने के उद्देश्य से “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा”(15 दिसम्बर 2023 से 31 दिसम्बर तक) का शुभारंभ किया गया।आम जनमानस को यातायात के नियमों और संकेतों के बारे मे जानकारी दी गयी तथा यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ ली गयी तत्पश्चात देवा तिराहा से सड़क सुरक्षा जागरुकता हेतु निकाली जा रही रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।जागरुकता रैली के माध्यम से शीत ऋतु में सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों व घायलों की संख्या में कमी लाये जाने के उद्देश्य से 5-ई(एजुकेशन, इनफोर्समेन्ट,इन्जीनियरिंग, इमरजेन्सी केयर और इनवायरमेंट) पर फोकस कर आम जनमानस में यातायात/सड़क सुरक्षा नियमों का पालन जैसे सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवर स्पीडिंग न करना,रेड लाइट जम्पिंग न करना,वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन/ईयर फोन का प्रयोग न करना,नशे/नींद की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।सम्पूर्ण कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में संचालित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *