प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर किया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खेल निदेशालय लखनऊ के आदेशों के क्रम में जिला खेल कार्यालय स्पोर्टस स्टेडियम फतेहगढ़ में गुरुवार को ओपन स्टेट आमंत्रण महिला सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ओपन स्टेट सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों मिर्जापुर, आगरा, कानपुर, बांदा, अलीगढ़, एटा, कन्नौज, फिरोजाबाद की 09 टीमें एवं 01 स्थानीय टीम सहित कुल 10 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। गौतम बुद्ध नगर ने १८ पॉइंट बनाये, जिसके मुकाबले में मिर्जापुर ने २८ पॉइंट बनाकर १० पॉइंट से जीतकर विजेता बनी और गौतमबुद्ध नगर उपविजेता बना।ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मैच के समापन कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने ओपन स्टेट आमंत्रण महिला सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता/उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह यादव ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। फाइनल मैच में अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द प्रजापति द्वारा खिलाडिय़ों परिचय प्राप्त किया तथा मैच की समाप्ति पर खिलाडिय़ों, टीम मैनेजरों, निर्णायकों एवं समस्त कर्मचारियों को पुरुस्कृत किया। विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि ने ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। उ0प्र0 कबड्डी एसोसिएशन द्वारा भेजे गए 12 ऑफिसियल्स/निर्णायक की भूमिका में जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुलदीप यादव, सुरेश कुमार सिंह, मो0 अकरम, हुबलाल, अजय गुप्ता, कु0 राजश्री, सुरजीत कुमार, गोपी यादव, सत्यप्रकाश, सुभाष चन्द्र, विमलेश कुमार, कुलदीप के साथ अंजुम दुबे, अवनीनद्र सक्सेना, लक्ष्मण टण्डन, योगेश शुक्ला, अजय प्रताप सिंह, संजीव कटियार, प्रदीप जायसवाल, सपना यादव, जितेन्द्र कुमार, वैभव सोमवंशी, सत्यम मिश्रा, डा0 आशीष शाक्य, मनीष कुमार, सौरव शर्मा, शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
ओपन स्टेट महिला सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में मिर्जापुर टीम बनी विजेता
