विधायक व डीएम ने मोबाइल वेटनरी वैन को झण्डी दिखाकर किया रवाना

*जनपद के 6 लाख पशुओं के सापेक्ष संचालित होगे आधा दर्जन वाहन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत कलेक्टे्रट से विधायक व अधिकारियों ने मोबाइल वेटनरी वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसके माध्यम से पशुओं की आकश्मिक चिकित्सा सेवायें शुरु करायी जायेगी।
इस संदर्भ में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नीरज कुमार गौतम ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ईएसबी के अन्तर्गत मोबाइल वेटनरी यूनिट का संचालन किया जा रहा है। जिले में पशुओं की तादात 6 लाख होने के दृष्टिगत रखते हुए 6 मोबाइल वेटनरी यूनिट संचालित की जायेगी। 6 यूनिट निर्धारित रुट पर संचालित रहकर चिकित्सा करेगी व तीन वाहन आकश्मिक चिकित्सा के लिए उपलब्ध रहेगे। वाहन प्रात: 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध हो सकेगे। वेटनरी वैन सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि 8 बजेतक उपलब्ध रहेगी। टोल फ्री नम्बर 1962 पर सम्पर्क करें। रात्रि 8 बजे के बाद कॉल सेंटर पर कॉल रिकार्ड कर ली जायेगी और अगले दिवस सेवा उपलब्ध करायी जायेगी। पंजीकरण शुल्क के अलावा अन्य कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। इस अवसर पर विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नीरज कुमार गौतम ने हरी झण्डी दिखायी। डा0 मनोज शर्मा, डा0 देवेन्द्र चौधरी, डा0 अनुज दुबे, डा0 सतेन्द्र यादव व सभी पशु चिकित्साधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर पशुधन प्रसाद अधिकारी कौशलेन्द्र यादव भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *