नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बढ़ती सर्दी के प्रकोप को देखकर राजस्व विभाग ने नगर पंचायत कार्यालय पर क्षेत्रीय विधायक व नगर अध्यक्ष द्वारा कंबल वितरण कराया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज नगर पंचायत कार्यालय पर बढ़ती सर्दी के प्रकोप को देखकर तहसीलदार उच्च अधिकारियों के निर्देशन में लेखपाल सचिन मिश्रा द्वारा दो सैकड़ा से अधिक लोगों को कंबल वितरण करवाया गया। जिसमें लेखपाल ने सभासदों के हिसाब से लिस्ट तैयार करवाई थी। उनके हिसाब से ही लेखपाल ने कंबल वितरण करवाया। जिसमें कई लोग मायूस लौट गए। नगर पंचायत कार्यालय पर क्षेत्रीय विधायक सुशील शाक्य तथा नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत, अधिशासी अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार के द्वारा कंबलों का वितरण करवाया गया। जिसमें ठंड के प्रकोप को देखते हुए गरीबों ने राहत की सांस ली। वहीं पहले से सूची तैयार होने पर कई लाभार्थी सूची में नाम न होने से मायूस लौटे। जिनको दोबारा वितरण के समय उनका नाम जोडऩे की बात कही गई। वहीं क्षेत्रीय विधायक ने सुशील शाक्य ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का व्याख्यान किया। इस मौके पर अमृतपुर विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक सुशील शाक्य, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार राजपूत, अधिशासी अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार तथा भाजपा नेता योगेंद्र सिंह राठौर, स्वदेश, मंडल अध्यक्ष कमल भारतद्वाज, सभासद राहुल यादव, बादल मंसूरी, कुलदीप कुमार सहित सभी सभासद तथा ब्लॉक के वरिष्ठ लिपिक विकास गंगवार, लेखा सहायक हितांशु गंगवार, अहिलकर राजपूत, अमित कुमार गुप्ता, नरोत्तम राठौर, रोहन सिंह, अमित कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।