उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक हुए सम्मानित
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर शिक्षकों को टेबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बीएसए गौतम प्रसाद के द्वारा टैबलेट का वितरण किया गया। जिसमें 11 स्कूलों जैसे बेहटा, दरौरा, गदनपुर तुर्रा, दिनारपुर, पतौंजा, कमालगंज, खुदागंज, मधवापुर, झसी, डूंगरपुर हैदरपुर को बीसीए तथा विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने अपने हाथों से टेबलेट वितरित किए। बताते चले कुल 199 स्कूलों में टेबलेट का वितरण होना है। जिसमें एक प्रधानाध्यापक तथा दूसरा टेबलेट सहायक अध्यापक को दिया जाना है, तो वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विधायक ने कहा कि सर्व प्रथम इंग्लिश मीडियम विद्यालय कमालगंज क्षेत्र में पूर्व सीडीओ राजेंद्र पेशिया ने खुलवाया था। उन्होंने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया था। जिसके चलते उन्हें आज याद किया गया। वहीं विधायक ने बताया कि केंद्र व प्रदेश की सरकार स्कूलों की शिक्षा पर विशेष जोर दे रही है। विधायक ने बताया कि समाज की सेवा ही सच्ची सेवा है। जब हमारे बच्चे शिक्षा को पाएंगे तभी समाज की सेवा कर पाएंगे। वहीं किसी एक बच्ची रजीपुर की जो की उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती है। जिसके पास ना तो पक्का मकान है और ना ही उसकी मूलभूत सुविधा सरकार की तरफ से मिल पा रही हैं। जिसके चलते विधायक ने टीचर से उसका नाम, पता तथा उसका खाता खुलवाकर आर्थिक मदद देने का तथा सरकार की तरफ से मदद दिलाने का टीचर को आश्वासन दिया। वही खंड शिक्षा अधिकारी याशमीन ने बताया कि टेबलेट के जरिए सभी की ऑनलाइन उपस्थिति होगी। चाहे वह अध्यापक हो या बच्चे, तो वहीं अध्यापकों की ऑनलाइन हाजिरी पहले सुबह जाते समय तथा शाम को आते समय होगी और इसी प्रकार बच्चों की हाजिरी दिन में तीन बार लगेगी। सुबह तथा दोपहर को एमडीएम के समय व शाम को छुट्टी के समय। इस टेबलेट के जरिए डीबीटी नामांकन छात्रों के तथा प्रोफाइल तथा उपस्थिती वगैरा फीड की जाएगी। फिलहाल में तो अभी इसकी दो तीन दिन तक तो मैपिंग होगी। इसके बाद में इसे सक्रीय कर दिया जाएगा। इस मौके पर तमाम स्कूलों के अध्यापकगण मौजूद रहे।