Headlines

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में विधायक, सांसद ने किया किनारा

सर्व सम्मति से 34,72,73,713 रुपये का बजट पास
सदस्यों ने डेडबॉडी फ्रीजर ग्राम पंचायत में उपलब्ध कराने की उठायी मांग
कई सदस्यों के स्थान पर प्रतिनिधि रहे मौजूद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक विकास भवन सभागार में शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक की मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव का संबंधित अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में विधायक, सांसद के शामिल न होना चर्चा का विषय बना रहा। चार विधायक, दो एमएलसी और सांसद इनमें से किसी ने जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में भाग नहीं लिया। पहले यह बैठक 10  मार्च को होनी थी। किन्हीं कारणों से नहीं हो सकी, जो २९ मार्च को सम्पन्न हुई। बैठक में अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी रामगोपाल ने एजेंडा रखा। जिसमें बीते वर्ष 1 मार्च 2024  की कार्यवाही की पुष्टि की। जिला पंचायत के पुनरीक्षित बजट वर्ष 2024-25  तथा अनुमातिन बजट वर्ष 2025-26  की स्वीकृति का सभी सदस्यों ने समर्थन किया। पंचम राज्य वित्त आयोग की एवं 15वें केंद्र वित्तीय आयोग (अनटाईड एवं टाईड फण्ड) के अन्तर्गत वर्ष 2025-26 में प्राप्त धनराशि कार्य योजना जिला पंचायत योजना गठन पर विचार किया गया। मनरेगा श्रम बजट वर्ष 2025-26  की धनराशि 9798.98 लाख का वार्षिक श्रम-प्रोजेक्शन कुल 2480754 लाख मानव दिवस सृजन हेतु बोर्ड की बैठक में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया। जिला विकास योजना वर्ष 2025-26 की स्वीकृति पर विचार। आईजीआरएस व अन्य पत्रों के सन्दर्भित प्रकरण के संबंध में, कर सूची वर्ष 2025-26  की स्वीकृति पर विचार, सर्व सम्मति से 34,72,73,713/- रुपये का बजट पास हुआ। बैठक में जिला पंचायत सदस्य रश्मिरथी यादव ने खेमरैंगाई क्षेत्र की एक सडक़ जो काफी पहले पास हो चुकी थी, उसका कार्य पूर्ण न होने की बात बोर्ड के सामने रखी। वहीं फतेहगढ़ स्थित मछली बाजार को वहां से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करवाने की सदन के सामने बात रखी। जिला पंचायत सदस्य यशवीर आर्य ने नवाबगंज क्षेत्र की कई ग्राम सभाओं में खराब हैण्डपम्प सही कराने व डेड बॉडी फ्रीजर खरीदवाये जाने का प्रस्ताव रखा। जिसका समर्थन कम्पिल क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य नीलेश यादव ने करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम सभाओं न हो सके तो प्रत्येक ब्लाक में दो डेड बॉडी फ्रीजर उपलब्ध कराये जायें। जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव ने कमालगंज से जहानगंज जरारी वाले रोड की हालत काफी खस्ता है जिसे गड्ढा मुक्त कराये जाने की मांग बोर्ड के सामने रखी। जिला पंचायत अध्यक्ष से जब बोर्ड की बैठक में कई सदस्यों के स्थान पर उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति व भाजपा विधायक, सांसद के शामिल न होने की बात पूछी तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि हमारा कोरम पूरा है, सभी सदस्य मौजूद है। जबकि नियमावली के अनुसार जो बैठक के लिए अधिकृत है उसके अलावा उनके प्रतिनिधि को बैठने का अधिकार नहीं है। चर्चा यह भी है कि एक जनप्रतिनिधि बैठक में नहीं आये, लेकिन वह गेस्ट हाउस में बैठे रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *