*विधायक में किया सेवा का शुभारंभ, दिखाई हरी झंडी, किया रवाना
*जिले को मिली जीपीएस से लैस 12 मोबाइल वेटरनरी यूनिट की सौगात
*आधुनिक कॉल सेंटर के जरिए हाइब्रिड मोड में होगा संचालन
लखीमपुर खीरी समृद्धि न्यूज। जनपद में पशुओं के इलाज के लिए अब पशुपालकों को भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि उनके दरवाजे पर ही पशुओं का इलाज होगा। जनपद में दो मोबाइल वेटरनरी यूनिट का संचालन रविवार से शुरू हुआ, जो घर-घर जाकर पशुओं का इलाज करेंगे। प्रदेश सरकार से जनपद को 12 एमवीयू यूनिट भेजी गई है।
रविवार को जनपद में दो मोबाइल वेटरनरी यूनिटों को कलेक्ट्रेट से विधायक योगेश वर्मा ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना। विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि सरकार की पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण को लेकर इस पहल से पशु पालकों को बेहद लाभ मिलेगा। उनके 1962 ट्रोल-फ्री नंबर पर कॉल करते ही ये एंबुलेंस मौके पर पहुंचेगी, जिससे पशुओं को समय पर उपचार मिल सकेगा। उप्र सरकार द्वारा देश में पहली बार विकेन्द्रीकृत मोबाइल वेटरनरी यूनिट संचालन किया जा रहा है।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि ‘पशु उपचार पशुपालक के द्वार’ थीम के साथ जनपद में पशुपालकों को मेडिकल और स्वास्थ्य से संबंधित सभी सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोबाइल वेटनरी यूनिट का संचालन शुरू किया गया है। सरकार ने खीरी जिले के लिए 12 मोबाइल वेटरनरी यूनिट उपलब्ध कराई हैं। जिन्हें रविवार को मुख्यमंत्री जी ने जनपद के लिए रवाना किया है।
सीडीओ अनिल सिंह ने कहा कि भारत सरकार की ईएसवीएचडी स्कीम एवं पशु चिकित्सालय, पशु सेवा केंद्रों निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण योजना के तहत पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा सेवाएं टोलफ्री नंबर 1962 के जरिए उपलब्ध कराई जायेगी, जो पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगी।
सीवीओ डॉ सोमदेव ने बताया कि प्रत्येक वाहन में एक पशु चिकित्सा अधिकारी, एक मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं एक ड्राइवर नियुक्त रहेगा। उपरोक्त नियुक्ति पीपीपी मॉडल पर है। उक्त वाहनों में से छह वाहन निर्धारित रूट पर अपनी सेवाएं आकस्मिक पशु चिकित्सा सेवाएं 1962 पर आई काल के आधार पर उपलब्ध कराएगी। छह वाहन बहुउद्देशीय कैंप के जरिए विभिन्न ग्रामों में पशुपालन से संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। कॉल सेंटर पर प्राप्त कॉल को कॉल एग्जीक्यूटिव रिसीव करेगे, विश्लेषण उपरांत आकस्मिकता के आधार पर मोबाइल वेटनरी यूनिट भेजने की व्यवस्था करेगे।
यहा मोबाइल वेटरनरी यूनिट रहेगी स्टेशन, रात्रि आठ बजे तक रहेगी सेवा
आकस्मिक चिकित्सा वाहन सुबह 10 बजे से रात्रि आठ बजे तक उपलब्ध रहेंगे। जनपद की 12 मोबाइल वेटरनरी यूनिट को लखीमपुर, धौराहरा, पसगवा, निघासन, रमियाबेहड़, बेहजम, नकहा, गोला मोहम्मदी, पलिया, मितौली एवं फूलबेहड़ में स्टेशन किया जाएगा। जहां से वह कॉल सेंटर से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगी।