कमालगंज, समृद्धि न्यूज। मोबाइल की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए के मोबाइल जल गये। दुकानदार ने पहुंचकर आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव रजीपुर में जरारी रोड पर संत कुमार की मोबाइल की शॉप है। जहां संत कुमार स्वयं मोबाइल रिपेयरिंग का काम भी करते हैं तथा नए मोबाइल भी बेचते हैं। संत कुमार ने बताया कि वह रात लगभग 9.00 बजे दुकान बंद कर अपने घर गए चले गये थे। इसके बाद में 11.15 बजे के लगभग दुकान मालिक ने उन्हें फोन करके बताया कि तुम्हारी दुकान में आग लगी हुई है। जिस पर आनन-फानन में वह अपनी दुकान पर पहुंचे और देखा कि वहां आग जल रही है। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया गया। वहीं फायर ब्रिगेड को भी सूचना देने की कोशिश की गई, लेकिन नंबर बिजी जा रहा था। इस कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आ पाई। संत कुमार ने बताया कि आग से करीब 14 से 15 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में आग लगी है। काफी मशक्कत के बाद दुकान पर लगी आग को काबू में पाया गया।