Headlines

16 जनवरी को रैम्प पर दिखेंगी मॉडल…

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 20वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में आयोजित होने वाली मिस, मिस्टर एवं मिसेज इण्डिया मिस, मिस्टर एवं मिसेज उत्तर प्रदेश, मिस, ग्राण्ड इण्डिया, मिस प्रिटी इण्डिया, मिस एवं मिस्टर कानपुर रीजन, मिस एवं मिस्टर फर्रुखाबाद के ताज के लिए रेम्प पर आकर्षक पांच ड्रेसों में प्रतिभागी कैटवाक करेंगे। कार्यक्रम में 16 जनवरी को आयोजित होने वाली ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगियों की चयन प्रक्रिया जारी है। कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, नोएडा, आगरा, मथुरा, झांसी, दिल्ली, गोरखपुर, मेरठ, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र से प्रतियोगियों ने आवेदन किये हैं। ऑनलाइन और वेन्यू ऑडीशन दोनों की सुविधा दी गई है। ऑनलाइन और वेन्यू ऑडीशन दोनों के आधार पर प्रतियोगियों का चयन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में फैशन डिजायनर, इन्जीनियर, वकील, एम0बी0ए0,और स्नातक, स्नातकोत्तर प्रतिभागियों ने आवेदन किये है। ये सभी मॉडलिंग में अपना भविष्य बनाना चाहते समिति के अध्यक्ष डा0 संदीप शर्मा ने बताया कि इन सभी ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी रैम्प पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये तैयारी कर रहे हैं। 20वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में 16 जनवरी को रैम्प पर मॉडल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। मिस्टर फर्रुखाबाद, मिस्टर कानपुर रीजन, मिस्टर उत्तर प्रदेश के लिए भी युवाओं के आडीशन जारी हैं। युवक अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *