फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने कहा कि जनपद के साथ हो रहे सौतले व्यवहार से जनप्रतिनिधि भले ही मुहं मोड़ ले, लेकिन मैं विकास कराने के लिए लड़ता आया हूं और लड़ता रहूंगा। पहले गंगा एक्सपे्रस-वे चला गया। दोबारा जनता को उम्मीद थी कि शायद इस बार ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे यहां से निकलेगा तो जनपद के विकास के साथ रोजगार भी बढ़ेगा, लेकिन वह भी छिन गया। अब उसे फर्रुखाबाद से हटाकर मैनपुरी की ओर मोड़ दिया गया है। मैं इसके लिए आंदोलन करुंगा कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे फर्रुखाबाद से होकर ही निकले|
सांसद सचिव बोले अफवाह है
फर्रुखाबाद। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का रुट बदल जाने के मामले में सांसद से बात करनी चाही। किन्ही कारणों से बात नहीं हो सकी। उनके निजी सचिव अनूप मिश्रा ने बताया कि यह विरोधी लोग अफवाह फैला रहे है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि मैप में परिवर्तन कर सर्वजनिक कर दिया गया है और सांसद प्रतिनिधि को इसकी जानकारी नहीं है।