फेसबुक पर हुआ प्यार, काफी खोजने पर नहीं मिला प्रेमी
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। फेसबुक के जरिए प्यार का इजहार करने वाली दो बच्चों की मां प्रेमी की तलाश में भटकती रही, लेकिन प्रेमी का कोई अता पता नहीं चला। इस बात की चर्चा आज क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।
इश्क सच्चा है तो फिर वादा निभाना होगा, तुझको आना होगा-तुझको आना होगा। यह पंक्तियां दिल्ली से यहां प्रेमी की तलाश में आयी दो बच्चों की मां (प्रेमिका) पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। बताते चलें कि दिल्ली के मोहल्ला जयजय कॉलोनी नागलोई की निवासिनी दो बच्चों की मां (प्रेमिका) जिसका शमशाबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी आरिफ के भाई से फेसबुक पर प्यार हो गया। दोनों के बीच चैटिंग शुरू हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच मोहब्बत हो गयी। दोनों ने एक दूसरे से मिलने का वादा किया। यहां तक की शादी की बात भी की। प्रेमी के प्यार में प्रेमिका इस कदर पागल हुई वह अपने पति तथा दो बच्चों को छोड़ प्रेमी से मिलने यहां आ गई। गुरुवार की सुबह महिला चौराहे पर पहुंची और कुछ लोगों से जानकारी की। एक व्यक्ति के सहारे एक ई-रिक्शा चालक के घर पहुंची। जब ई- रिक्शा चालक से सामना हुआ, तो उसने बताया आरिफ नाम के एक युवक जिसके भाई से उसका फेसबुक के जरिए प्रेम हुआ। उसने मिलने को बुलाया था। महिला को देख मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई। फैजबाग की परिधि में कई गांवों में प्रेमी की तलाश की गई, मगर पता नहीं चल सका। आश्चर्य की बात यह है कि महिला दो बच्चों की मां है और फेसबुक के जरिए प्रेमी के प्यार में पति और बच्चों को तिलांजलि देकर यहां तक पहुंची। फिलहाल महिला को प्रेमी की तलाश मे भटकते हुए देखा जा रहा था।