कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मऊरसीदाबाद निवासी पूनम उम्र 28 वर्षीय पत्नी सत्यपाल के प्रसव पीड़ा होने पर सुबह 8 बजे परिजन नगर के सीएचसी में लेकर आये। जहाँ प्रसूता ने सुबह 10 बजे एक बच्चे को जन्म दिया। 4 बजे सीएचसी से डिस्चार्ज कर परिजन जच्चा बच्चा को घर ले गये। घर पहुँचते ही कुछ देर बाद महिला की हालत बिगडऩे लगी। आनन-फानन में परिजन सीएचसी लेकर आये। जहाँ डियूटी पर तैनात चिकित्सक डा0 अमरेश कुमार ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने बताया प्रसव पीड़ा होने पर हम लोग सीएचसी में लेकर आये। जहाँ दो घन्टे बाद प्रसूता ने लडक़े को जन्म दिया। डिस्चार्ज करवाकर घर ले गये। जहां हालत बिगडऩे पर मौत हो गई।