Headlines

सांसद मुकेश राजपूत ने चर्च पहुंचकर प्रार्थना सभा में लिया भाग

मसीह समाज के लोगों ने मुकेश को दिया समर्थन
तोषित प्रीत सिंह द्वारा सभा का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बढ़पुर स्थित सीएनआई चर्च में सांसद मुकेश राजपूत ने पहुंचकर प्रार्थना सभा में भाग लिया। पादरी जय पाल मैसी ने प्रभु यीशु की आराधना करते हुए कहा कि प्रभु का संदेश था कि सभी की मदद करों, नेक बनो, किसी के साथ बुरा मत होने दो, अपनी कमाई का एक हिस्सा दीन दुखीओ व असहायों पर खर्च करो। प्रार्थना सभा के बाद चर्च के बाहर मसीह समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अल्पसंख्यकों को साथ लेकर चल रहे है। जन कल्याणकारी योजनाओं में अल्पसंख्यकों का ध्यान रखा गया है। सभा का आयोजन सरदार तोषित प्रीत सिंह द्वारा आयोजित किया गया। समाज के सभी लोगों ने सांसद मुकेश राजपूत को समर्थन दिया। तोषित प्रीत सिंह ने कहा कि ४०० कमलों की माला मोदी जी को महनाई जायेगी। उसमें एक माला फर्रुखाबाद से होगी। जो सांसद मुकेश राजपूत के रुप में होगी। इसलिए हम सबको मिलकर सांसद मुकेश राजपूत को पुन: जिताकर दिल्ली भेजना है। देश मजबूत होगा तो अल्पसंख्यक अपने आप मजबूत होगें। धन्यवाद पादरी जयपाल मैसी ने ज्ञापित किया। इस दौरान पूर्व पादरी किशन मसीह सहित समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *