Headlines

सांसद रमेश अवस्थी ने पीएम मोदी से मुलाकात कर बंद पड़ी मिलों की दी जानकारी

कानपुर: देश और दुनिया में कानपुर की पहचान एनटीसी और बीआईसी समेत अन्य जो भी बंद पड़ी मिले हैं, वह बहुत जल्द शुरू होंगी. शहर का एक बार फिर से पुराना औद्योगिक स्वरूप लौटेगा और यह सब कुछ इसलिए संभव हो सकेगा, क्योंकि पीएम मोदी ने इसके लिए अब हामी भर दी है. दरअसल दिल्ली में शुक्रवार को भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने पीएम मोदी से मुलाकात की. भाजपा सांसद ने पीएम मोदी से सबसे पहले कानपुर के विकास परियोजनाओं को लेकर चर्चा की. जिसमें मुख्य रूप से अनवरगंज से मंधना तक बनने वाले रेलवे एलिवेटेड ट्रैक, मेगा लेदर क्लस्टर समेत अन्य परियोजनाएं शामिल थीं. भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि जब उन्होंने पीएम मोदी को कानपुर के विकास कार्यों की जानकारी दी तो पीएम मोदी ने अपना सकारात्मक रूप दिखाया. साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कानपुर विकास को लेकर वह हमेशा तैयार है. कहीं भी कोई भी रुकावट आती है, तो फौरन पीएमओ को इसकी जानकारी दी जाए. जिससे जल्द से जल्द उस रुकावट को दूर कराकर कानपुर का विकास कराया जाए.

इसके साथ ही शहर में कई परियोजनाओं का बहुत ही तेजी से कार्य हो रहे हैं। जिनमें सड़कों व पुलों का निर्माण, गंगा को स्वच्छ बनाना, मेट्रो जैसी तमाम विकासों को लेकर पीएम मोदी के साथ जानकारी साझा की। सांसद ने बताया कि जब 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी, तब उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूकता को विशेष प्राथमिकता दी थी। इसी प्रेरणा से सांसद अवस्थी ने भी स्वच्छता अभियान के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जिनमें देश की पहली स्वच्छता जन जागरूकता यात्रा का नेतृत्व करना, स्वच्छता टोल फ्री नंबर की शुरुआत करना और अन्य विभिन्न अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *