फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वैलेंटाइन-डे पर युवा महोत्सव समिति के विजेता मिस्टर फर्रुखाबाद अभय तिवारी ने इस त्योहार को खास अंदाज से मनाया। उन्होंने संत वैलेंटाइन-डे को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया और राह चलते लोगों को गुलाब का फूल भेंटकर संत वैलेंटाइन-डे का नाम लेकर शुभकामनायें दी। संत वैलेंटाइन-डे ने प्यार को बढ़ावा दिया। जिसके चलते उन्हें फांसी की सजा मिली। संत वैलेंटाइन-डे का कहना था कि प्यार के कई रुप होते है। पुत्र अपने पिता से भी प्यार करता है, पुत्री अपने भाई से भी प्यार करती है, उस उद्देश्य को सही तरीके से माना जाये। उन्होंने जेलर की बेटी को नेत्रदान कर दिया और दुनिया में प्यार का संदेश दिया, तभी से १४ फरवरी को इस पर्व को वैलेंटाइन-डे के रुप में मनाया जाता है। संत वैलेंटाइन ने प्यार को बढ़ावा दिया और १४ फरवरी को २५९ के दिन संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया गया था। इस बलिदान को लेकर १४ फरवरी को वैलेंटाइन-डे मनाया जाने लगा। राहगीरों को फूल देकर संत वैलेंटाइन को याद किया।