
समृद्धि न्यूज। कृष्णानंद राय हत्याकांड में गैंगस्टर ऐक्ट का मुकदमा गाजीपुर न्यायालय में विचाराधीन था। इस मामले में मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी को लेकर कोर्ट ने शनिवार को सजा सुनाई है। मुख्तार को 10 साल की सजा और अफजाल को 4 साल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा 5 लाख और एक लाख का जुर्माना भी दोनों पर लगाया गया है। यह मामला 16 साल पुराना है, जो कृष्णानंद राय हत्याकांड से जुड़ा है। ऐसे में सवाल उठता है कि कृषणानंद राय आखिर कौन हैं? जिनकी हत्या से जुड़े इस मामले ने मुख्तार परिवर की राजनीति ही खत्म कर दी है।