महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार रात एक दर्दनाक बस हादसा हुआ. एक सरकारी बस तेज रफ्तार से मुंबई के घनी आबादी वाले इलाके कुर्ला में घुस गई. तेज रफ्तार बस ने इस दौरान कई लोगों को रौंद दिया. आखिर में बस एक बिल्डिंग के आरसीसी कॉलम से टकराने के बाद रुक गई. लेकिन बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल ढह गई. इस बीच बस ने 100 मीटर के दायरे में 40 वाहनों को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 49 घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
#WATCH | Mumbai: DCP Zone 5 Ganesh Gawade says, " In Kurla, BEST bus lost control and crushed a few vehicles. 25 people got injured and 4 people have died. Injured people are being treated at hospitals… the driver of the bus has been taken into custody…inquiry is underway…" https://t.co/aYuqFfk6Ks pic.twitter.com/AUFXOaeaWG
— ANI (@ANI) December 9, 2024
घटना के वक्त मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि बस ड्राइवर नशे में था. वहीं, डीसीपी जोन 5 गणेश गावड़े ने कहा कि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच जारी है. यह घटना सोमवार रात 9:50 बजे हुई. यह दुर्घटना मुंबई के पश्चिम कुर्ला इलाके में एल वार्ड के सामने अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के पास एसजी बारवे रोड पर हुई. तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हालत में इस भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस गई, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बस ने 100 मीटर की दूरी में 30-40 अलग-अलग तरह के वाहनों को टक्कर मारी. जिससे सड़क पर और वाहनों में बैठे कुछ लोग घायल हो गए. चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. सरकारी बस का नंबर MH-01, EM-8228 है. यह बेस्ट की इलेक्ट्रिक बस थी जो कुर्ला स्टेशन से अंधेरी की ओर जा रही थी. बस भीड़भाड़ वाले इलाके में 100 मीटर तक लोगों और दूसरे वाहनों को टक्कर मारती रही. इससे कई लोग घायल होकर सड़क पर गिर गए. आखिरकार बस एक इमारत से टकराने के बाद रुकी. पूरे घटनास्थल पर भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे.
#WATCH | Mumbai: 3 people died and 20 injured after an intracity bus going from Kurla to Andheri crushed several vehicles and people on the road. https://t.co/Jsg7RWPghN pic.twitter.com/LxduF025Ro
— ANI (@ANI) December 9, 2024
मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में जिन 7 की मौत हुई है। कुछ मृतकों की पहचान हो गई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में शिवम कश्यप (18), कनीज फातिमा (55), अफील शाह (19) और अनम शेख (20) के रूप में हुई है। बाकी मृतकों की पहचान सामने आना बाकी है।
ड्राइवर को ले जाया गया जेजे अस्पताल
बीती रात बस ड्राइवर संजय मोरे को मेडिकल के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस स्टेशन में पूछताछ के दौरान आईपीएस अधिकारी और मुंबई पुलिस के L&O सत्यनारायण चौधरी खुद भी पुलिस स्टेशन में मौजूद रहे। पुलिस ने बताया कि यह हादसा बीएमसी के एल वार्ड कार्यालय के पास व्हाइट हाउस बिल्डिंग के बाहर रात करीब 9:30 बजे हुआ है। सड़क हादसे का शिकार हुए करीब 26 लोग घायल है। कुछ की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।
ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खोया
मुंबई के कुर्ला में BEST बस के एक्सिडेंट की रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीर बता रही है कि हादसा कितना भयावह था। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बेकाबू बेस्ट की बस ने करीब एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को टक्कर मार दी।