वेन्डिंग जोन में रहेंगी आवश्यक व्यवस्थाएं,सुविधाएं और मिलेगें विभिन्न प्रकार के व्यंजन
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। रविवार को नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा द्वारा सिविल लाइन क्षेत्र में कृष्णा पैलेस के सामने निर्माणाधीन वेन्डिंग जोन का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा सम्बन्धित अभियन्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। उल्लेखनीय है कि अयोध्या धाम में धर्मपथ की तर्ज पर सिविल लाइन क्षेत्र में कृष्णा पैलेस के सामने वेन्डिंग जोन के शेड का निर्माण 99.99 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है, जिसमें 30 स्टील कार्ट/दुकानें स्थापित की जायेगी।इस वेन्डिंग जोन में कार्ट के अतिरिक्त अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं यथा पेयजल,प्रसाधन,वेस्ट मैनेजमेंट आदि सुविधाओं से सुसज्जित की जायेगी।नगर आयुक्त श्री शर्मा ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा के उपरान्त लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का दैनिक आगमन हो रहा है,जो अयोध्या धाम के साथ अयोध्या के विभिन्न क्षेत्रों प्रवास के साथ अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते है।उक्त के दृष्टिगत आमजनमानस के साथ साथ श्रद्धालुओं को खानपान की बेहतर सुविधाएं प्रदत्त किये जाने हेतु प्रतिबद्ध है।इस वेन्डिंग जोन के निर्माण से स्थानीय नागरिकों के साथ साथ श्रद्धालु भी लाभान्वित होगें।इस वेन्डिंग जोन में विभिन्न प्रकार के व्यंजनो के उपलब्धता रहेगी।यथाशीघ्र खाद्य सुरक्षा विभाग/नगरीय विकास अभिकरण से समन्वय करते हुए फूड कार्ट के आवंटन की कार्यवाही की जायेगा।इसी प्रकार के वेन्डिंग जोन का निर्माण नगर के अन्य क्षेत्रों मे भी प्रस्तावित है। जिसको यथाशीघ्र मूर्त रूप दिया जायेगा जिससे नगर क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में अव्यवस्थित रूप से स्थापित वेन्डर्स को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा। निरीक्षण के दौरान अवर अभियन्ता राकेश कुमार एवं अन्य अभियन्ता/स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
(अमिताभ श्रीवास्तव)