गोल्फ कार्ट से श्रद्धालुओं को रात्रि में पहुंचाया गया आश्रय स्थल
नगर आयुक्त ने भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। मौनी अमावस्या के मद्देनजर बड़ी तादाद में अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त ने संतोष कुमार शर्मा ने भ्रमण कर जायजा लिया।उनके निर्देश पर गोल्फ कार्ट के माध्यम से रात्रि में खुले में सो रहे श्रद्धालुओं को आश्रय स्थल पहुंचाया गया।नगर आयुक्त ने बताया कि अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर तीन हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है, जबकि कलेक्ट्रेट के निकट स्थित मल्टीलेवल कार पार्किंग में भी तीन हजार श्रद्धालुओं के प्रवास की व्यवस्था की गई है।उन्होंने रेल मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं से कैंट में बनाए गए आश्रय स्थल पर नि:शुल्क प्रवास करने की सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया है।उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र के सभी चौराहों तथा आश्रय स्थल के निकट अलाव की भी व्यवस्था की गई है।सफाई के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।कर्मचारियों को कूड़ा एकत्र करने के लिए बोरा उपलब्ध कराया गया है,ताकि जहां वाहन न पहुंच सके, वहां भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने रामघाट,सरयू आरती घाट,राम की पैड़ी नयाघाट,लता मंगेशकर चौराहा,रामपथ मार्ग का निरीक्षण किया तथा नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मातहत अमले को निर्देश दिए।
अमिताभ श्रीवास्तव