कायमगंज, समृद्धि न्यूज। नगर में संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गई। नगर में बैंड बाजे की धुन के साथ पूरे नगर में शोभायात्रा निकाली गयी। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ0 शरद गंगवार, अधिशासी अधिकारी डा0 लवकुमार ने शोभायात्रा में शामिल सभी कार्यकर्ताओं को अपने प्रतिष्ठान स्वागत किया और सभी का मुुंह मीठा कराया। इस मौके सुनीत सिद्दार्थ, अरशद, विजय बाबू व नगर पालिका की टीम मौजूद रही।