फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्यारोपी को अवैध असलाह सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी पर हत्या, गैंगस्टर सहित पांच मुकदमे दर्ज है।
बीती रात 1:40 बजे शहर कोतवाल अनिल कुमार चौबे, उपनिरीक्षक अवधेश अवस्थी, उपनिरीक्षक सुबोध यादव, हे0का0 सुनील कुमार, कां0 तेजवीर सिंह, कां0 हिमांशु कुमार के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चला रहे थे, तभी एक बाइक संख्या यूपी 76 वाई/4927 के चालक को रुकने का इशारा किया तो उसने 315 बोर का तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस ने मुठभेड़ कर उसे दूल्हे साहब की मजार के पास तिराहा बड़ा बंगशपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मनोज कुमार राजपूत पुत्र हरिशरण राजपूत निवासी श्याम नगर बताया। आरोपी के पास से तमंचा कारतूस व 750 रुपये की नगदी बरामद हुई। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी 307, 504, 506 व 3/25 आम्र्स एक्ट में वांछित था। बताते चले कि 21`अक्टूबर को 2022 को अवैध सिंह चौहान ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें दर्शाया था कि आरोपी मनोज, रोहित सिंह, टिन्कू शुक्ला उर्फ वरुण ने मेरे पुत्र अर्पित कुमार उर्फ अंशू की हत्या एक होटल में कर दी थी। जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। वरुण व अर्पित जेल में है। आरोपी मनोज जमानत पर बाहर था और मुकदमे के वादी अवेधश सिंह को 16 मई को मुकदमे में पैरवी न करने की धमकी देकर मारपीट की थी। जिसका मुकदमा मनोज व उसके भाई नरेश के खिलाफ दर्ज किया गया था। आरोपी मनोज पर हत्या व गैंगस्टर सहित पांच मुकदमे शहर कोतवाली में दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।