पटना: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी दी है। इसके साथ ही उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को भी चेतावनी दी है। मौलाना उमरैन महफूज ने धमकी भरे लहजे में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री को चेताया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोटों की ताकत से दोनों नेता मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं। अगर मुस्लिम वक्त में हमारा साथ नहीं दिया तो हम वो हैं जो जाएंगे तो आपको भी साथ लेकर जाएंगे। हमें हल्का फुल्का समझने की भूल बिलकुल भी ना करें।मौलाना उमरैन महफूज ने कहा, ‘जहां आपने हुकूमत को पैगाम दी, वहीं हुकूमत की पार्टियों को भी आप बताएं कि आपका किरदार वक्फ बोर्ड सुधार बिल पर क्या होना चाहिए। नीतीश कुमार हों या नायडू उनको मिल्लते इस्लामिया को बताना होगा कि अगर आप हमारे वोटों की वजह से सीएम की कुर्सी तक पहुंच सकते हैं तो आपने अगर मुश्किल वक्त में हमारा साथ नहीं दिया तो हम वो हैं जो जाएंगे तो आपको भी लेकर जाएंगे।’मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मौलाना उमरैन महफूज रहमानी ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मुस्लिम वोटों के सहारे सत्ता में आने के बाद भी सरकार ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध नहीं किया तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मौलाना उमरैन महफूज रहमानी ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार मुस्लिमों के मुद्दों पर गंभीर नहीं है तो इसका अंजाम भुगतने को तैयार रहें।रहमानी ने कहा, ‘एक तरफ जहां आप हुकूमत को पैगाम दें वहीं दूसरी तरफ सरकार की सहयोगी दलों को भी बताएं कि वक्फ अमेंडमेंट बिल के खिलाफ आपका किरदार क्या होना चाहिए? नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को मिल्लत ए इस्लामिया बताए अगर आप हमारे वोटों की ताकत से इक़्तेदार(सत्ता) की कुर्सी तक पहुंचे हैं और अगर आपने मुश्किल वक़्त में हमारा साथ ना दिया तो हम वो हैं जो हम जायेंगे तो नहीं, आपको भी साथ लेकर जाएंगे। हमें हल्का फुल्का मत समझिएगा।’
नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की धमकी
