फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ के भूसा मंडी में मज़हर मुहम्मद खां के आवास पर जलसा सीरतुन्नबी में मौलाना अबुल रब कासमी ने कहा कि मुहम्मद साहब के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू गरीबों और कमजोरों की मदद करना है। उनके जन्मदिन पर बेसहारा महिलाओं को सिलाई मशीन देकर उन्हें स्वतंत्रता पूर्वक रोजग़ार से जोडऩा बड़ा काम है। जो मुस्लिम जक़ात फाउंडेशन फतेहगढ़ के समूह द्वारा किया जा रहा है। कोषाध्यक्ष ने मशीनों का धन कैसे जुटाया विस्तार से बताया। अध्यक्ष मज़हर मुहम्मद खां ने बताया कि छात्रों की सहायता करना, बीमारों और कमजोरों की मदद करना व रोजगार में सहयोग करना फाउंडेशन का उद्देश्य है। सम्पन्न लोग अपनी जकात मुस्लिम जक़ात फाउंडेशन फतेहगढ़ को दे सकते हैं। 26 महिलाओ को मशीनें वितरित की गई। फाउंडेशन ने प्रोफेसर मुजम्मिल सिद्दीकी को हलीम पीजी कालेज कानपुर के प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त होने व मुहम्मद खालिद डा0 मोहसिन के भतीजे के इंजीनियर में अद्वितीय सफलता पर सम्मानित किया। इस दौरान हाजी अल्लादीन, फुरकान अहमद, सभासद नौशाद मंसूरी, हाजी नोशाद अहमद, असद उल्लाह खां आदि उपस्थित रहे।