Headlines

नाड़ी विज्ञान आयुर्वेद का ब्रह्मास्त्र है- वैद्य ए0के0 कुलश्रेष्ठ

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में हो रहे पी0जी0 ओरिएन्टेशन एण्ड बी0ए0एम0एस0 ट्रांजिशनल कार्यक्रम के अन्तर्गत दसवें दिन डॉ0 रेशमा ने बी0ए0एम0एस0 छात्र/छात्राओं को स्त्री रोगों के बारे में बताते हुए कहा कि व्यक्तिगत सफाई एवं आहार विहार का ध्यान रखने से सभी लोग निरोगी रह सकते हंै। इसके बाद ‘‘वदतू संस्कृत‘‘ कार्यक्रम में डॉ0 अरिर्मदन सिंह ने छात्र/छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया। आज के अतिथि वैद्य डॉ0 ए0के0 कुलश्रेष्ठ जो कि जनपद के नाड़ी विषेशज्ञ है। उन्होंने छात्र/छात्राओं को नाड़ी के प्रकार, उनके द्वारा रोगों की पहचान करना समझाया। उन्होंने कहा कि नाड़ी ज्ञान के द्वारा हम लोगों की चिकित्सा आसानी से कर सकते हैं। नाड़ी ज्ञान आयेर्वेद का ब्रह्मास्त्र है। वैद्य ए0के0 कुलश्रेष्ठ का सम्मान कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 अंजना दीक्षित ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर किया। वैद्य कुलश्रेष्ठ के बारे में डॉ0 मुकेश विश्वकर्मा ने धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर हमारे बीच उपस्थित हुए और अपने अनमोल विचारों से हम सबका ज्ञानवर्धन एवं उत्साह बढ़ाया। इसलिये हमारी संस्था उनका आभार प्रकट करती है। इसके उपरान्त डॉ0 आनन्द बाजपेई प्रवक्ता अगदतंत्र विभाग ने छात्र/छात्राओं का अपने विचारों से ज्ञानवर्धन किया। लंच के बाद पी0जी0 ओरिएन्टेशन कार्यक्रम में डॉ0 रोहित तिवारी जो कि फर्रुखाबाद के जाने माने शल्य चिकित्सक हैं। उन्होंने पी0जी0 छात्र/छात्राओं को समर्पण भाव से ज्ञान अर्जित करने को कहा और संयमित एवं अनुशासन में ेरहकर ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है, ऐसा बताया। बी0ए0एम0एस0 ट्रांजिशनल कार्यक्रम में शल्य विभाग की प्रवक्ता डॉ0 अम्रथा ने ‘‘बेसिक लाइफ सपोर्ट‘‘ विषय पर छात्र/छात्राओं का पी0पी0टी0 के माध्यम से जानकारी दी। उन्होनें छात्र/छात्राओं को जीवन में किसी भी परिस्थिति का मुकाबला समझदारी और दिमाग को शांत रखकर ही लेना चाहिये। ऐसा समझाया। आज के सभी कार्यक्रम प्राचार्या डॉ0 अंजना दीक्षित की देखरेख में हुए। कार्यक्रम में डॉ0 शीलू गुप्ता, डॉ0 मुकेश कुमार विश्वकर्मा, डॉ0 रेशमा, डॉ0 आनन्द वाजपेई, डॉ0 अरीब हुसैन, मिस्टर अनूप (प्रशासनिक अधिकारी) आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *