नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर समस्त कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष ने रैली निकालकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नगर पंचायत कार्यालय पर आज प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर चलाए जा रहे थे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत ने नगर पंचायत के समस्त कर्मचारियों के साथ रैली निकालकर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान कर्मचारी रास्ते भर नारे लगाते चल रहे थे और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक कर रहे थे। नगर पंचायत ने समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। क्षेत्र में गंदगी को कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से बीमारियां दूर भागती हैं, जबकि गंदगी से बीमारियां फैलती हैं। इसलिए हम सबको अपने आसपास साफ-सफाई रखनी है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत, अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार यादव, लिपिक विकास गंगवार, हितांशु गंगवार, अहंकार राजपूत सहित समस्त सफाई कर्मचारी व नगर पंचायत स्टाफ रैली में मौजूद रहा।