नायब तहसीलदार ने बकायेदारों के विरुद्ध चलाया अभियान

पैसा जमा न करने पर एक को पुलिस ने लिया हिरासत में
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बिजली विभाग द्वारा बिल जमा न करने वाले बकायेदारों से वसूली के लिए कायमगंज तहसील को नामों को सूची सौंपी थी। जिसके तहत नायब तहसीलदार ने क्षेत्रीय अमीनों को साथ लेकर विद्युत बकायेदार व बैंक बकायेदारों की धनराशि वसूली करने के लिए अभियान चलाया।
गुरुवार को ब्लाक नवाबगंज के ग्राम दौलतपुर से सुनील कुमार पर १ लाख १३ हजार रुपये बकाया है। जमा कराने को कहा तो कोई संतोषजनक जबाव न देने पर नायब तहसीलदार अनरव हुसैन ने सुनील को पुलिस के हवाले कर दिया।
नायब तहसीलदार कायमगंज अनवर हुसैन ने बताया कि बकायेदारों के विरुद्ध उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है और जब तक राजस्व वसूली अपने स्तर पर नहीं आती है तब तक लगातार अभियान जारी रहेगा। तहसीलदार के क्षेत्र में पहुंचने की भनक लगते ही बैंक से कर्ज लेकर व विद्युत बिल न देने वाले बकायेदार अपने-अपने घरों से खिसक गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *