श्रीराम ऑडिटोरियम दिल्ली में जनपद के कलाकारों ने लिया भाग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिले की रंगमंचीय संस्था नक्श थिएटर के कलाकारों ने दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बेबी नाटक का मंचन किया।
नक्श थिएटर के डायरेक्टर अमित सक्सेना द्वारा निर्देशित नाटक बेबी का मंचन कलाकारों ने दिल्ली के मंडी हाउस स्थित श्रीराम ऑडिटोरियम के मंच पर किया।
नाटक में शैली दिवाकर बेबी, धीरज मौर्या शिबप्पा, अमित सक्सेना कर्वे, राज गौरव पाण्डेय राघव, अंकित गुप्ता दुकानदार, प्रियांश ने पड़ोसी की भूमिका निभाई लाइट, सत्या म्यूजिक दिलीप कश्यप ने दी, वैक्सटेज संध्या पाण्डेय ने किया। नक्श थिएटर के डायरेक्टर अमित सक्सेना ने बताया कि देश के सबसे बड़े मंच पर नक्श थिएटर के कलाकारों ने नाटक की प्रस्तुति दी है। राष्ट्रीय नाट्य प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने प्रतिभाग किया। इसके लिए उन्होंने ब्लैक पर्ल आर्ट गु्रप आयोजक अमूल सागर नाथ का धन्यवाद दिया। सभी नक्श थिएटर के सभी कलाकारों को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) का उनके मित्र शेखर कांवत के सहयोग से करीब से देखने को अवसर मिला।