फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेला श्रीराम नगरिया के सांस्कृतिक पांडाल में नक्श थिएटर के कलाकारों ने हास्य नाटक बीमार का मंचन कर दर्शकों को देर रात तक हंसाया।
शनिवार देर शाम को नक्श थिएटर के डायरेक्टर अमित सक्सेना के निर्देशन में कलाकारों ने हास्य नाटक का मंचन कर दर्शकों को खूब गुदगुदाया। सआदत हसन मंटो द्वार लिखित हास्य व्यंग्य नाटक बीमार में दर्शाया गया कि एक कुमार नाम के व्यक्ति को साधरण खांसी जुखाम हो जाता है, इसके बाद उसे उसको पड़ोसी झोलाछाप डॉक्टर सहित अनेकों लोग ठीक होने के लिए तरह-तरह के इलाज बताते हैं।
नाटक में कुमार दूसरों की बातों को सुनकर मानसिक रूप से बीमार हो जाता है। उसका नौकर माधव दूसरों के द्वारा बताने पर उसकी खिल्ली उड़ाता है। नाटक में कुमार की भूमिका विशाल पाठक, माधव सत्या, प्रियांश, विशाल सिंह, धीरज मौर्य, राज गौरव पाण्डेय, अंकित गुप्ता, दिलीप कश्यप ने अलग-अलग किरदारों को निभाया। बैक स्टेज नेहा सक्सेना, संध्या पाण्डेय, धु्रवी सक्सेना ने किया। संचालन वैभव सोमवंशी ने किया। इस मौके पर अनुजा सोमवंशी, शिवम दीक्षित, अनुराग सोमवंशी, रितुल, रामजी सहित अनेकों साधु संत कल्पवासी मौजूद रहे।