नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। वक्फ बोर्ड बिल संसोधन की मंजूरी के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर भारी पुलिस बल ने फ्लेग मार्च कर जुमे के दौरान भारी पुलिस बल मस्जिदों के बाहर मौजूद रहा।
कस्बा नवाबगंज सहित समस्त मुस्लिम ग्रामों में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के लिए जैसे ही मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में पहुंचे, वैसे ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिस के अधिकारियों ने पहुंचकर मस्जिदों पर कड़ा पहरा लगा दिया। वहीं कस्बा नवाबगंज तथा ग्राम जाफर नगर, सिरमौर बांगर, सलेमपुर, बबना, सितवनपुर, सिरौली, वीरपुर आदि जगहों की मस्जिदों पर पुलिस ने अपना पहरा रहा। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कस्बे की जामा मस्जिद में कायमगंज तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी, कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र तथा दरोगा इंद्रजीत सिंह, दरोगा संतोष कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
खाकी के साये में जुमे की अदा की गई नमाज
