प्रकृति परीक्षण शरीर की संरचना या प्रकृति की पहचान करने पर केंद्रित है

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आयुष मंत्रालय द्वारा देश में चलाये जा रहे प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के चिकित्सक आये दिन कई गांवों में कैंप लगाकर लोगों का प्रकृति परीक्षण कर रहे हैं। यह अभियान एक राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य जागरूकता पहल है और इसका उद्देश्य पूरे भारत में स्वास्थ्य सेवा जागरूकता में क्रांतिकारी बदलाव लाना है। चिकित्सकों ने कहा कि यह पहल आयुर्वेद को हर घर के करीब लाती है। नागरिकों को अपनी अनूठी प्रकृति को समझने और व्यक्तिगत निवारक स्वास्थ्य प्रथाओं को अपनाने के लिए सशक्त बनाती है। प्रकृति परीक्षण अभियान वात, पित्त और कफ दोषों के आयुर्वेदिक सिद्धांतों के आधार पर किसी व्यक्ति की अद्वितीय मन, शरीर संरचना या प्रकृति की पहचान करने पर केंद्रित है। यह ज्ञान प्रतिभागियों को बेहतर स्वास्थ्य और बीमारी की रोकथाम के लिए अपनी जीवनशैली, आहार और व्यायाम दिनचर्या को अनुकूलित करने में सक्षम बनाता है। इसी क्रम में रविवार को मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने जनपद के दो स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों का प्रकृति परीक्षण किया। प्रथम कैंप ग्राम दलेलगंज, शमशाबाद में लगाया गया। जिसमें डॉ0 नीतूश्री, डॉ0 शिवा प्रसाद, डॉ0 विकास बाबू, डॉ0 पियूष, डॉ0 शाबाज, डॉ0 सुहेबा आदि शिक्षक एवं छात्रायें मौजूद रहे। वहीं दूसरा कैंप ग्राम रोहिला, सकवाई में लगाया गया। जिसमें डॉ0 अंजना दीक्षित, डॉ0 शीलू गुप्ता, डॉ0 सकंल्प सिंह, डॉ0 मुकेश विश्वकर्मा, डॉ0 रेशमा, डॉ0 मनोज चतुर्वेदी, डॉ0 भानू कटियार आदि शिक्षक एवं छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *