ऐतिहासिक गुरुगांव देवी मंदिर में नवधा भक्ति रस हुआ प्रवाहित

*प्रशासन और संस्कार भारती के संयुक्त आयोजन में बही भक्ति की धारा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज
। जिला प्रशासन एवं संस्कार भारती के सहयोग से लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान लखनऊ संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित (नवधा) भक्ति रस पर आधारित कार्यक्रम नवधा का आयोजन किया गया।
रविवार को शहर के ऐतिहासिक महाभारत कालीन गुरूगांव देवी मंदिर में नवधा भक्ति रस गीत कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद मुकेश राजपूत ने मंगला माता का पूजन व आरती कर किया। उन्होंने कहा कि पाश्चात्य सभ्यता ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है। संस्कार भारती कला संगीत साहित्य से जन-जन में संस्कार रोपित कर रही है। प्रदेश सरकार कला साहित्य और संगीत के लिए बहुत से कार्य कर रही है। कलाकरों को प्रोत्साहित करना सरकार का उद्देश्य है। लखनऊ से आईं मंजू नारायण एवं स्थानीय कलाकर लोक गायिका आस्तिकी मिश्रा, स्नेह सक्सेना, मंजू शर्मा, गीता सक्सेना आदि ने देवी गीतों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में जयकारे गूंजते रहे। ढोलक पर योगेश पाण्डेय, आर्गंन चंद्रेश पाण्डेय, पैड वादन विवेक कुमार, हार्मोनियम पर बबलू ने संगत की। कार्यक्रम में प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय, अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना, सचिव अरविंद दीक्षित, संयोजिका नेहा सक्सेना, रजनी लौंगवानी, आदेश अवस्थी, अनिता द्विवेदी, स्वदेश दुबे, शमरेंद्र शुक्ल, आदेश अवस्थी, संजय गर्ग, अर्पण शाक्य, दिलीप कश्यप, अनुभव सारस्वत, प्रीति गुप्ता, अमित सक्सेना, चित्रा अग्निहोत्री आदि लोग उपस्थित रहे। इसके बाद महिलाओं ने गरवा नृत्य प्रस्तुत करके गुजराती संस्कृति को जीवंत कर दिया। बताते चले कि गरवा नृत्य गुजरात में धार्मिक कार्यक्रमों का मुख्य अंग होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *