नौ सेना का देश की सुरक्षा में है महत्वपूर्ण योगदान: ब्रिगेडियर संधू

नेवी-डे के सम्मेलन में पूर्व नौ सैनिकों ने संस्मरण सुनाकर ताजा कीं पुरानी यादें
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
ब्रिगेडियर एच.एस.संधू ने कहा कि देश की सुरक्षा को मजबूत बनाने में नौ सेना के सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान है, हमें बलिदानी सैनिकों के जीवन से देश रक्षा के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए।
नौ सेना दिवस (नेवी-डे) के अवसर पर पूर्व नौ सैनिकों के सम्मेलन का जिला सैनिक कल्याण परिषद फतेहगढ़ में रविवार को उद्घाटन करने के पश्चात मुख्य अतिथि राजपूत रेजीमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर संधू ने कहा कि देश की सुरक्षा में वायु, जल तथा थल सेना का महत्व है। हमें सैनिक के बलिदान से देश रक्षा हेतु प्रेरणा लेनी चाहिए। ब्रिगेडियर ने शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी तथा पूर्व नौ सैनिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कर सभी को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में पूर्व नौ सैनिकों के परिवारीजनों ने भी भाग लिया। पूर्व सैनिकों ने पुराने संस्मरण सुनाकर यादें ताजा कीं। पूर्व नौ सैनिक ले0 उदयवीर सिंह एवं माया प्रकाश शुक्ला ने बताया कि वर्ष १९७१ के पाकिस्तान के साथ हुये युद्ध में भारत की जीत तथा बंगलादेश को आजाद कराने में नौ सेना की महत्वपूर्ण भूमिका की याद में नेवी-डे प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस मौके पर ब्रिगेडियर संधू ने पूर्व नौ सैनिकों को देश सेवा हेतु उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। सम्मेलन में सैनिक कल्याण अधिकारी पूर्व कमान्डर नवीन कुमार, कर्नल राघवेंद्र मिश्रा, रवींद्र कुमार, उदयराज सिंह, मान सिंह, सोमनाथ सिंह, अशोक दीक्षित, फूल सिंह, मनोज अवस्थी, राकेश सिंह, सतीश शुक्ला, सुरेश मिश्रा, पंकज सक्सेना, सोबरन सिंह आदि सैन्य अधिकारी एवं पूर्व नौ सैनिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *