फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने ब्रह्मदत्त स्टेडियम में जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्टेडियम में ढोल नगाड़ों के साथ स्लोगन लिखी पट्टिका लेकर विद्यार्थी व एनसीसी कैडेटों ने नारे लगाकर तम्बाकू का सेवन करने वालों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिए तम्बाकू हानिकारक है। जिन्दगी जीने के लिए भोजन की जरुरत है, तम्बाकू की नहीं। स्टेडियम में अपर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी अवनींद्र कुमार, एनसीसी १२ यू.पी. बटालियन के कमांडिंग आफीसर कर्नल रोमिल सिहं के निर्देशन में एजूडेंट कैप्टन बलविन्दर सिंह के नेतृत्व में लगभग ५० से ज्यादा एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग किया। तम्बाकू को छोड़ो जीवन को बचाओ। तम्बाकू की आदत यानी कैंसर को दावत। तम्बाकू को खाना है तो कैंसर को बुलाना है, आदि नारे लगाये गये। इस अवसर पर सूबेदार भीम सिंह, हवलदार वी.पी.राना ने कैडेटों के साथ रैली में प्रतिभाग करते हुए लोगों को जागरुक किया और तम्बाकू खाने वालों से इसे छोडऩे की अपील की। स्टेडियम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेटों ने फतेहगढ़ नगर में घूमकर तम्बाकू निषेध दिवस पर लोगों को जागरुक किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। साथ ही तम्बाकू नियंत्रण के लिए जनपद में विभिन्न जगह व विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ और शपथ दिलाकर तम्बाकू नियंत्रण के लिए आमजन को जागरुक किया।