65-यूपी बटालियन की कंबाइंड वार्षिक एनसीसी कैंप को कुलपति व एनसीसी के अधिकारियों ने किया संबोधित
अमिताभ।
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 65-यूपी बटालियन की कंबाइंड वार्षिक एनसीसी कैंप को कुलपति व एनसीसी के अधिकारियों ने संबोधित किया।एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में कैडेटों को एनसीसी के प्रति विशेष व्यवहार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसका शुभारंभ कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल एम.के.सिंह,एनसीसी अधिकारी डा.एम.के सिंह, कुलसचिव डा.पी.एस प्रमाणिक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा.डी. नियोगी व कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह ने आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।कैडेटों ने कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।एनसीसी कैडेटों को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि एनसीसी एकता व अनुशासन की सीख देता है।अनुशासन व प्रतिबद्धता जीवन को दर्शाता है।एनसीसी का उद्देश्य कैडेटों में साहस, सहनशक्ति,आत्मविश्वास और टीम भावना को विकसित करना है।एनसीसी एक भारत-श्रेष्ठ भारत की मिसाल है।उन्होंने कहा कि राष्ट्र सबसे पहले है और इसके लिए लक्ष्य भी प्रथम होना चाहिए। जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य बनाकर चलना होगा और उसे हासिल करने के लिए (एट्टीट्यूड) मूल भावना का होना बहुत जरूरी है।कुलपति ने कहा कि आर्मी और एनसीसी हमेशा आगे बढ़ना सीखाती है।हमारे देश की सीमाएं चारों तरफ दुश्मनों से घिरी हुईं हैं लेकिन आज हमारा भारत देश बहुत मजबूत हो चुका है।आज दूसरे देश भारत की ओर देख रहे हैं तो यह आप सभी के मेहनत और परिश्रम का परिणाम है।राष्ट्र के हित के लिए सभी को मिलकर सोचने की जरूरत है।65 यूपी बटालियन के कर्नल एम. के सिंह ने कहा कि एनसीसी कैडेटों को एकता व अनुशासन बनाकर रखना चाहिए।एनसीसी कड़े अनुशासन की परीक्षा लेती है, जिससे आप जीवन में एक नए उंचाईयों पर पहुंच सकेंगे।उन्होंने कहा कि देश को उंचाईयों पर ले जाने के लिए आप क्या कर सकते हैं,इस पर विचार करना होगा।आज अमेरिका हमसे आगे है कल हम नई उचाईंयों पर होंगे। उन्होंने विवि के कार्यों को जमकर सराहते हुए कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण के लिए कृषि विश्वविद्यालय कैंपस सबसे अच्छा स्थान बताया।विश्वविद्यालय के बच्चों को कुलपति से प्रेरणा लेने की जरूरत है।एनसीसी अधिकारी डा. एम.के सिंह ने कहा कि एनसीसी कैडेटों को हर परिस्थितियों का डटकर सामना करना होगा।हर कैडेट प्रयास करे तो समाज से बुराईयों को दूर किया जा सकता है।सचिव डा. जसवंत सिंह ने कहा कि जीवन में कुछ सीखना है तो अपने अंदर निरंतर बदलाव लाने की जरूरत है।एनसीसी से आपके जीवन में एक अमूलचूल परिवर्तन होगा और देश के प्रति सजगता और आत्मनिर्भरता आती है।कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ मिलकर हम सब भारतीय हैं…. एनसीसी गीत को गाया। एनसीसी अधिकारी डा. नवीन कुमार सिंह के संयोजन में हुआ। एनसीसी बटालियन की ओर से कुलपति को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।धन्यवाद ज्ञापन छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.नियोगी एवं कार्यक्रम का संचालन कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह ने किया।सुरक्षा अधिकारी आर.के सिंह, बटालियन के जूनियर कमीशन एवं नॉन कमीशन अधिकारी उपस्थित रहे।